Top Banner Top Banner
लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 98 हजार रुपये उड़ाए, साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक

लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 98 हजार रुपये उड़ाए, साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक

खानपुर। साइबर ठगी का एक नया मामला खानपुर क्षेत्र में सामने आया है। मोहनावाला निवासी रविंद्र कुमार के मोबाइल पर कुछ दिन पहले एक अनजान नंबर से लिंक भेजा गया। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, उनका फोन हैक हो गया और हैकर ने उनके बैंक खाते से 98 हजार रुपये उड़ा लिए।

ऐसे हुई ठगी

लिंक क्लिक करते ही मोबाइल में एक स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन अपने आप इंस्टॉल हो गई। इसी एप के जरिए हैकर ने उनके बैंक खाते तक पहुंच बना ली और रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर दी।

पीड़ित की त्वरित कार्रवाई

पैसे उड़ने की जानकारी मिलते ही रविंद्र कुमार ने तुरंत अपने बैंक से संपर्क कर अकाउंट फ्रीज कराया। साथ ही उन्होंने खानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि साइबर ठगी की जांच शुरू कर दी गई है। साइबर टीम और स्थानीय पुलिस मिलकर इस घटना की पड़ताल कर रही हैं।