नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा): सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को ‘इंडिया 2020’ वार्षिक पुस्तक का विमाचेन किया जो सरकार के सालभर के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों और महत्वपूर्ण आयोजनों को रेखांकित करती है।
जावड़ेकर ने इस अवसर पर कहा कि किताब प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों सहित सभी लोगों के लिए एक पूर्ण संदर्भ पुस्तिका है।
मंत्री ने इस किताब के लिए प्रकाशन विभाग को बधाई दी और कहा कि किताब दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होती जा रही है। उन्होंने किताब के ई संस्करण का भी विमोचन किया। टैबलेट, कंप्यूटर, ई रीडर और स्मार्ट फोन जैसे विभिन्न उपकरणों के माध्यम से पुस्तक के ई संस्करण तक पहुंचा जा सकता है।
किताब की कीमत 300 रुपये है और ई पुस्तक का मूल्य 225 रुपये है। किताब 20 फरवरी 2020 से प्रकाशन विभाग से ऑनलाइन खरीदी जा सकती है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग और न्यू मीडिया विंग द्वारा संयुक्त रूप से लाई गई किताब का यह 64वां संस्करण है।
इस संबंध में एक बयान में कहा गया कि ‘इंडिया/भारत 2020’ में भारत और विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों की गतिविधियों, प्रगति और उपलब्धियों के बारे में वर्षभर का समग्र ब्योरा है।
Related posts:
- ग्रीन टी पियें और जरूर पियें, ग्रीन टी पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन
- “लीडर” पुस्तक का विमोचन अवसर, आज कामरेड कमला राम जैसे असल लीडर जरूरी – डॉ० महेश कुड़ियाल
- अपना प्रतिनिधि चुनते समय कैरेक्टर, कंडक्ट, कैलिबर और कैपेसिटी पर ध्यान दें, किसी अन्य बात … पर – उपराष्ट्रपति
- उपराष्ट्रपति द्वारा तथ्यों के आधार पर भारत के इतिहास का पुनर्मूल्यांकन करने की अपील
- नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों में सृजनात्मक क्षमता विकसित होगी :राष्ट्रपति
- ‘जब खुली किताब’ में मुख्य किरदार में दिखेंगे पंकज कपूर और डिम्पल कपाडिया