रमेश सिंह रावत * रेनबो न्यूज़ इंडिया । 11 मई 2021
देवप्रयाग: टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटने से गदेरा उफान पर आ गया। इससे कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत रही कि कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद थी। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से पर्वतीय क्षेत्र सहित मैदानों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। वहीं, ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी का सिलसिला भी जारी है। पर्वतीय जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटने से गदेरा उफान पर आ गया। इससे कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। शाम करीब पांच बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटा। इससे शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है। उधर, उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो की सत्यता का पता किया तो पता चला कि वीडियो पुराना है। जो दूसरे जनपद का है।
वही, संगम बाजार का रास्ता भी बंद हो गया है। जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं है। आइटीआइ भवन भी ढेर हो गया। गनीमत रही कि कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद थी। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल, एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल की तरफ बढ़ रही है।
आज सांय देवप्रयाग ठीक उपर बमाणा गांव के पास बादल फटने से शांति नदी का जल स्तर अचानक बढ गया और आईआईटी संस्थान की इमारत सहित अनेक दुकाने जमीदोज हो गयी। pic.twitter.com/CY4fsZ9ChM
— Rainbow News (@RainbowNewsUK) May 11, 2021
इससे पहले छह मई को बादल फटने से घनसाली और जाखणीधार ब्लॉक में काफी नुकसान हुआ था। कई हेक्टेयर जमीन तेज बहाव में बह गई, जबकि घनसाली बाजार में कई वाहन मलबे में दब गए। जंगलों में बादल फटने से स्थानीय नैलचामी गदेरे में जलस्तर बढ़ गया, जिससे ये नुकसान हुआ था।
एक सप्ताह से चल रहा बारिश का दौर
उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से मौसम रंग बदल रहा है। पहाड़ों में बारिश, ओलावृष्टि के साथ ही मैदानी क्षेत्र में भी झमाझम बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 मई की पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी होगी। साथ ही मैदानों में तेज हवाएं चलेंगी।
क्लिक कर देखिये वीडियो:
पिछले कुछ दिन से पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि का क्रम बना रहा। जबकि, चोटियों पर हिमपात के भी कई दौर हुए। ऐसे में बादल फटने से भी चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी जनपद में भारी नुकसान हुआ। वहीं, बारिश के कारण आए मलबे ने भी भवनों को नुकसान पहुंचाया। आकाशीय बिजली गिरने से कई मवेशियों की भी जान गई। फिलहाल, ज्यादातर शहरों का तापमान भी सामान्य से कम बना हुआ है।
मंगलवार को अपराह्न तीन बजे के बाद से देहरादून के कई इलाकों में जोरदार बारिश का दौर चला। बारिश के दौरान मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चली। इस बारिश से मौसम भी सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 12 मई को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। कुछ पर्वतीय क्षेत्र में तेज बारिश भी हो सकती है। बताया कि गढ़वाल में उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, के साथ ही पिथौरागढ़ में बारिश होगी। वहीं, मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 12 और 13 मई को ओरेंज अलर्ट जारी है।
Uttarakhand: #Cloudburst damages several shops and houses in Tehri district's #devprayag at around 4.45 pm today; No casualties have been reported so far pic.twitter.com/hRJQPtgu5o
— DD NEWS JAMMU (@ddnews_jammu) May 11, 2021
उन्होंने बताया कि 13 मई को उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होगी। खासतौर पर कुमाऊं में अच्छी बारिश हो सकती है। इस दिन भी यलो अलर्ट जारी है। बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली व पौड़ी जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है। साथ ही गर्जन के साथ बिजली चमकेगी। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत जिले में कहीं कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम स्थल देवप्रयाग में दैवीय आपदा की सूचना है। बताया गया है कि ऊंची पहाड़ी में बादल फटने से देवप्रयाग में कई दुकानें और आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। ईश्वर की कृपा है कि इस प्राकृतिक घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 11, 2021
14 मई को यलो अलर्ट है। इस दिन राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 15 मई से बारिश में कमी आएगी। पर्वतीय क्षेत्र में कही कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा।
Uttarakhand: Several shops and houses damaged due to a cloudburst in Tehri district's Devprayag area
— ANI (@ANI) May 11, 2021
"No casualties have been reported yet. SDRF teams are on their way to the spot," says DGP Ashok Kumar (in file photo) pic.twitter.com/8PlT1ave9L
Related posts:
- ब्रेकिंग: चकराता क्षेत्र में बादल फटने से तीन लोगों की हुई मौत, SDRF मौके पर
- आपदा: बादल फटने से पानी का सैलाब, बहे खेत, फसल बर्बाद
- Breaking: पहाड़ों में आफत की बारिश, उत्तरकाशी में बादल फटा, एसडीआरएफ रेस्क्यू से 3 शव बरामद
- बाढ़ प्रभावित धारचूला में सड़क संपर्क बहाल करने के लिये बीआरओ दल के 80 कर्मी दिन-रात काम में जुटे
- धामी ने अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा
- चारधाम यात्री रहें सावधान, उत्तराखंड में 20 से 25 तक रोज बरसेंगे बादल , यहाँ सतर्क रहने के निर्देश