रेनबो न्यूज़ इंडिया * 16 जुलाई 2021
देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर के जंतु विज्ञान विभाग के छात्र/छात्राओं ने हरेला पर्व पर पौधा रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को पौधारोपण के हेतु प्रेरित करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रो० डॉ० मधु थपलियाल के मार्गदर्शन में किया गया।
डॉ० मधु थपलियाल ने बताया कि कार्यक्रम के इस अवसर पर विभाग के छात्र/छात्राओं ने अपने अपने गांवों में भी व्यापक पैमाने पर पौधा रोपण किया, और ग्रामीणों को भी पौधा रोपण हेतु प्रेरित किया।
महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अपने घरों के आस-पास के साथ गांव के लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। छात्रों की इस पहल की कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो० सतपाल सहानी ने सराहना की। इस मौके पर डॉ० मधु थपलियाल ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही छात्र घर में रहते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक है और यह अच्छी शिक्षा का नतीजा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक अवश्य संस्कार भी होना चाहिए।
Related posts:
- एनएसएस छात्रों द्वारा जल-संरक्षण हेतु चाल-खाल, चेक डैम का निर्माण और पौधा रोपण किया गया
- “लीडर” पुस्तक का विमोचन अवसर, आज कामरेड कमला राम जैसे असल लीडर जरूरी – डॉ० महेश कुड़ियाल
- एनएसएस इकाई द्वारा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में हरेला पर्व पर पौधरोपण किया गया
- महाविद्यालय रायपुर देहरादून की दो छात्राओं का स्किल विज्ञान प्रोग्राम में प्रशिक्षण हेतु चयन
- सन 2045 तक दुनिया को क्लाइमेट न्यूट्रल करने के कवायत तेज: प्रो० मधु थपलियाल
- राज विहार देहरादून में वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण और नवीन सोकपिट निर्माण कार्यक्रम आयोजित