रेनबो न्यूज़ इंडिया * 9 जुलाई 2021
कोटद्वार: वर्षा ऋतू के प्रारम्भ पर माह जुलाई में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 9.7.2021 को डॉ० पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने वृक्षारोपण करके की इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा प्राध्यापकों ने वृक्षारोपण कार्य में सहयोग किया। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि हमने अपने महाविद्यालय को ग्रीन कम कैंपस बनाने का संकल्प लिया है। जिस दिशा में हमें काफी सफलता भी प्राप्त हो चुकी है। प्रत्येक विद्यार्थी अपने घर गांव आंगन में पौधों का रोपण करेंगे तथा रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प लें।
रेनबो न्यूज़ इंडिया * 6 जून 2021: डॉ० पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। pic.twitter.com/yPMhx9LiV2
— Rainbow News (@RainbowNewsUK) July 9, 2021
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० किशोर चौहान कार्यक्रम अधिकारी संतोष गुप्ता डॉ० अर्चना रानी, डॉ० वंदना चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० सीमा चौधरी, डॉ० रमेश चौहान, डॉ० सूर्य मान आर्य, डॉ० देवेंद्र सिंह चौहान, डॉ० भागवत सिंह रावत, डॉ० शोभा रावत, राष्ट्रीय सेवा योजना के श्री देव सुमन विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ० सुशील बहुगुणा, डॉ० अमित जयसवाल, डॉ० स्वाति नेगी, डॉ० सरिता चौहान आदि उपस्थित थे।
Related posts:
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण सप्ताह की शुरुआत, रोपित पौधों के संरक्षण का भी लिया संकल्प
- प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व, पढ़िए कितने लगे पौधे
- यूसर्क द्वारा बांस से आजीविका बढ़ाने और उपलब्धता बनाये रखने के लिए पौधारोपण
- वेस्ट मैनेजमेंट कार्यशाला के साथ महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
- एनएसएस छात्रों द्वारा जल-संरक्षण हेतु चाल-खाल, चेक डैम का निर्माण और पौधा रोपण किया गया
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में योग प्रतियोगिता का आयोजन