राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी द्वारा प्रभारी प्राचार्य डाॅ० श्रीमती सुषमा चमोली की उपस्थिति में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ० प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा हरेला पर्व कार्यक्रम का संचालन किया गया। हरेला पर्व के कार्यक्रम में वन विभाग से सम्पर्क कर श्री जसबन्त सिंह पंवार अनुभाग अधिकारी व श्री रणबीर सिंह रावत वन दरोगा/बीट प्रभारी टिहरी राजी चन्द्रबदनी अनुभाग टिहरी प्रभार द्वारा आंवला, तेजपात, कनेर, देवदार, बांज, पांगर आदि का रोपण महाविद्यालय परिसर में किया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भविष्य में और अधिक छायादार, फलदार एवं उपयोगी पौधों सहित औषधीय गुणों वाले पौधों को रोपने का अनुरोध किया गया। पर्यावरण एवं प्राकृतिक सौन्दर्य को बढ़ावा देने के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाये जाने आवश्यक हैं ।
#एनएसएस इकाई राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी एवं वन विभाग – टिहरी राजी चन्द्रबदनी अनुभाग द्वारा आंवला, तेजपात, कनेर, देवदार, बांज, पांगर आदि का रोपण किया गया।#हरेला #harela #वृक्षारोपण #पौधरोपण #प्लांटेशन #plantation #nss, #महाविद्यालय #चन्द्रबदनी #नैखरी #College #Chandarbadani pic.twitter.com/Ckw8spHPRv
— Rainbow News (@RainbowNewsUK) July 18, 2021
इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने कोविड़- 19 के कारण अपने घरों में और आस-पास जन जागरूकता चलाकर कार्यक्रम को सहयोग दिया।
कार्यक्रम में –
1- वृक्ष हैं देव समान, पौधे लगाकर करों सम्मान।
2- तीरथ हज कर वापस आओ, भोज के बदले वृक्ष लगाओं।
3- वृक्ष धरा के लगते आभूषण, करते दूर सभी प्रदूषण।
नारों (श्लोगन) के साथ वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनों के संवर्धन हेतु संविधान के अनुच्छेद 48 (क) को उपस्थित सभी लोगों द्वारा ध्यान में रखे जाने को स्वीकार किया गया।
इस अवसर पर सुश्री सौम्या कपटियाल मीडिया प्रभारी, श्री आशुतोष मिश्र, श्री अरविन्द सिंह राणा, श्री मंनीष पंवार, श्री शाकीर शाह, श्री केदारनाथ, श्री विजय सिंह बागड़ी आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
Related posts:
- प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व, पढ़िए कितने लगे पौधे
- पीजी कॉलेज नई टिहरी में ग्रीन कैंपस संकल्प के साथ पौधारोपण किया गया
- चन्द्रबदनी महाविद्यालय में विश्वविद्यालय परिसर के लिए भूमि चयन प्रक्रिया शुरू
- टिहरी झील: बनेगा 800 मीटर लंबा ग्लास ब्रिज, विकास व सौंदर्यीकरण के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
- लोकतंत्र में एकीकरण सन्देश के साथ पांच दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का शुभारम्भ
- एनएसएस इकाई द्वारा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में हरेला पर्व पर पौधरोपण किया गया