Top Banner
महाविद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया

महाविद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 15 अगस्त 2021

जामनीखाल (टि० ग०)। आजादी की 75वी वर्षगांठ पर स्वतन्त्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी नैखरी द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पिंकी लिंगवाल सदस्य जिला पंचायत भल्लेगाँव व विशिष्ट अतिथि मातबर सिंह चौहान – शिव शक्ति मंदिर जामणीखाल का डाॅ० प्रताप सिंह बिष्ट कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वागत कर सञ्चालन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ० सुषमा चमोली द्वारा की गयी।

आजादी के सम्बन्ध में उपस्थित वक्ताओं ने द्वारा अपने-अपने अमूल्य विचार रखे। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय को दिए गए सौर ऊर्जा उपकरणों के लिये मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा की व्यक्तिगत ईमानदारी एवं सेवा भाव से साथ समाज के लिए सभी को काम करना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मातबर सिंह चौहान ने उन क्रांतकारिओं और शहीदों को याद करते हुए नमन किया गया। उन्होंने कहा की भारत भूमि को विकसित श्रेणी में लाने के लिए सभी को अपनी-अपनी व्यक्तिगत निष्ठा के साथ काम करना चाहिए।

कार्यक्रम में स्वेच्छा से स्वयंसेवी राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे। छात्र वक्ताओं में प्राथन स्थान गौरव बी0ए0 प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान कु0 लता बी0ए0 द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान सोनिका बी0एस0 वर्ष ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में डाॅ० देवेंद्र सिंह रावत, डाॅ० विनोद कुमार रावत व मनीष पवाँर रहे। निर्णायक मंडल द्वारा दिये गए परिणाम के आधार पर प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्राचार्य स्तर से 21 अगस्त को रनफाॅर फ्रीड़म कार्यक्रम में पुरस्कार दिया जायेगा।

कार्यक्रम में शाकीर शाह, सौम्य कपटियाल (मीडिया प्रभारी), आशुतोष मिश्र, गौरव नेगी, सरन चौहान और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Please share the Post to: