Top Banner Top Banner
डबल मर्डर का आरोपी दुर्दांत इनामी अपराधी आरिफ उर्फ ‘टमाटर’ गिरफ़्तार, कई मामलों में था वांछित

डबल मर्डर का आरोपी दुर्दांत इनामी अपराधी आरिफ उर्फ ‘टमाटर’ गिरफ़्तार, कई मामलों में था वांछित

एसटीएफ ने मुरादाबाद से 20 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड आरिफ उर्फ टमाटर को किया गिरफ्तार

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 2 अगस्त 2021

ऋषिकेश उत्तराखंड में डबल मर्डर का आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ़्तार। दस साल बाद पकड़ा गया दुर्दांत अपराधी आरिफ उर्फ ‘टमाटर’। उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली जिसमे उसने 20 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड आरिफ उर्फ टमाटर को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपराधी आरिफ उर्फ टमाटर 10 साल से फरार चल रहा था। आरिफ पर डकैती हत्या फिरौती जैसे कई संगीन अपराध के आरोप है। साल 2011 में इस दुर्दांत अपराधी ने ऋषिकेश में डबल मर्डर किया था। उत्तराखंड में डकैती लूट दोहरा हत्याकांड जैसे संगीन अपराध कर भागने वाले इस अपराधी को पकड़ने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ को सफलता मिल गई है।

इस अपराधी पर ऋषिकेश के दोहरे हत्याकांड के मामले में 10,000 और हरिद्वार में डकैती के मामले में 10, 000 का इनाम घोषित किया गया था। बीते 10 साल से आरिफ और टमाटर फरार चल रहा था और आखिरकार उत्तराखंड एसटीएफ ने इस दुर्दांत बदमाश को तलाशी लिया। एसटीएफ के मुताबिक 10 साल बाद गिरफ्तार किए गए आरिफ उर्फ टमाटर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इस पर सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद में हत्या और लूट जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

फिलहाल गिरफ़्तार बदमाश से पूछताछ चल रही है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email