एफआरआई देहरादून एक सितम्बर से खुलेगा पर्यटकों के लिए, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा अनियार्य

एफआरआई देहरादून एक सितम्बर से खुलेगा पर्यटकों के लिए, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा अनियार्य

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 27 अगस्त 2021

देहरादून। उत्तराखण्ड शासन, देहरादून के 16 अगस्त 2021 के पत्र द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में जारी दिशा-निर्देशानुसार एफआरआई देहरादून को एक सितम्बर 2021 से पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। पर्यटकों को कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन मात्र 100 आगंतुक हेतु एफआरआई कैम्पस में आगमन की अनुमति दी जा रही है। भविष्य में स्थिति को देखते हुए संख्या बढाई जा सकती है। आगंतुकों हेतु कैम्पस प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुला रहेगा।

ध्यान रहे केवल ऑनलाइन पंजीकृत पर्यटक ही कैम्पस में प्रवेश कर सकेंगे। सभी आगंतुक अपना पंजीकरण संस्थान की वेबसाइट fri.icfre.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं तथा प्रिंटआउट दिखाकर गेट पर आगंतुक शुल्क जमा कर सकते हैं।

Please share the Post to: