बदरीनाथ हाइवे पर हादसा, दस लोग घायल,

बदरीनाथ हाइवे पर हादसा, दस लोग घायल,

Rainbow News India* 21 September

सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर हादसे की सूचना मिली है। हादसा आज सुबह 9:30 बजे हुआ।  मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार 10 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। मजदूरों को ले जा रहा ये वाहन सड़क पर ही पलट गया जिससे 10 मजदूर घायल हो गए, सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक आज 21 सितम्बर को पुलिस चौकी सोनप्रयाग द्वारा सुबह 09:30 बजे एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि त्रिजुगीनारायण से सोनप्रयाग आते समय एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी और टीम तत्काल रेस्क्यू हेतू घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया। उधर रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग आर्मी बैंड के नजदीक ट्रॉला फंस गया है। इससे रुद्रप्रयाग बाजार में 2 घण्टे से जाम लगा हुआ है। रुद्रप्रयाग-केदारनाथ बाईपास मार्ग की ओर भी वाहन फंसे हुए हैं। पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद है। ट्रॉला को हटाने की कवायद लगातार जारी है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email