रेनबो न्यूज़ इंडिया * 22 सिंतम्बर 2021
कोटद्वार (गढ़वाल)। डॉ० पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत हिंदी विभाग द्वारा 14 सितंबर से 20 सितंबर तक ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता, काव्य प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न कराई गई।
आयोजित प्रतियोगितओं में महाविद्यालय के अधिकांश छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता की संयोजक डॉ० अर्चना रानी ने बताया कि प्रतियोगिता में तृप्ति, बीए चतुर्थ सेम ने तृतीय स्थान,जैसमिन बीए चतुर्थ सेम ने द्वितीय स्थान एवं दिव्यांशी देवरानी, बीएड प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में डॉ० जुनिश कुमार, इतिहास विभाग, डॉ० अनुराग अग्रवाल, अर्थशास्त्र विभाग एवं डॉ० मुकुल कुमार, विभाग प्रभारी संगीत रहे।
काव्य प्रतियोगिता की संयोजक डॉ० सुमन कुकरेती ने बताया कि प्रतियोगिता में शिवानी ने तृतीय स्थान, भारत भूषण और सानिया द्वितीय स्थान तथा कुमारी पिंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में डॉ० रोशनी असवाल संस्कृत विभाग, डॉ० प्रियंका अग्रवाल वाणिज्य विभाग, डॉ० सोमेश ढौंडियाल अंग्रेजी विभाग रहे।
निबंध प्रतियोगिता के संयोजक रहे दीक्षित कुमार ने बताया है कि तृतीय स्थान पर रिया रावत, द्वितीय स्थान शुभम सुयाल विज्ञान वर्ग और प्रथम स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ० वंदना चौहान अंग्रेजी विभाग, दया किशन जोशी बीएड विभाग, अंकेश चौहान भौतिक विज्ञान ने अपना योगदान दिया।
स्लोगन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता की संयोजक हिंदी विभाग प्रभारी डॉ० शोभा रावत ने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता का विषय “हिंदी मेरी पहचान” दिया गया। जिसमें तृतीय स्थान कामिनी भारद्वाज, रविता कुकरेती द्वितीय स्थान, मुस्कान एवं फरहा अंजुम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ० प्रवीण जोशी विभाग प्रभारी इतिहास, डॉ. अमित जायसवाल बी. एड.विभाग डॉ. संजीव कुमार राजनीति विभाग ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
“हिंदी भाषा” पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें प्रथम स्थान शिवानी, द्वितीय स्थान विनीता रावत एवं तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया। डॉ० देवेंद्र चौहान,विभाग प्रभारी भौतिक विज्ञान, डॉ० विनोद भंडारी विभाग प्रभारी चित्रकला, डॉ० संतोष कुमार गुप्ता वाणिज्य विभाग ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
विभाग प्रभारी डॉ० शोभा रावत ने कहा है कि प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार के दिशा निर्देशन एवं सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार के सदस्यों के सहयोग से ही हिंदी सप्ताह का सफल आयोजन संभव हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि महाविद्यालय में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन अति आवश्यक है जिससे देश का युवा अपनी मातृभाषा के प्रति संवेदनशील होगा तथा उसकी महत्व को समझेगा।
Related posts:
- हिंदी दिवस: अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हिंदी की पृष्ठभूमि और योगदान पर साहित्यकारों और लेखकों द्वारा चर्चा
- राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग स्वच्छता पखवाड़ा जन जागरूकता रैली के साथ संपन्न
- वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन
- “राष्ट्र की बिंदी है हिंदी” कविता गायन के साथ मनाया गया हिंदी दिवस
- हिंदी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है
- महाविद्यालय चंद्रबदनी में उत्तराखंड महोत्सव, कई कार्यक्रमों का आयोजन