सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

Rainbow News India* 4 सितंबर 2021

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश का पता भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘बीती रात (बृहस्पतिवार) पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की जिसे नियंत्रण रेखा पर हमारी ओर के सैनिकों ने प्रभावी ढंग से गोलीबारी करके विफल कर दिया।’’

आनंद ने बताया कि गोलीबारी के बीच आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र की तरफ भाग गए। मुठभेड़ स्थल पर गहन तलाश अभियान चलाया गया और आतंकवादियों द्वारा छोड़ी गईं कई चीजें बरामद की गईं। इनमें कपड़े, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ और पाकिस्तानी निशान वाली दवाएं शामिल हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email