रेनबो न्यूज़ * 17 सितंबर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को सीएम आवास पर वृक्षारोपण किया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, उनकी कार्यशैली की वजह से भारत को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति एवं नेतृत्व की वजह से ही भारत विकसित देश बनने का सपना देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की वजह से ही भारत को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान मिली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को उत्तराखंड के प्रति एक विशेष लगाव है। केदारनाथ के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा है, उनके मार्गदर्शन में केदारनाथ का पुनर्निर्माण कर उसे विश्व स्तरीय धार्मिक स्थल बनाने का सपना साकार हो रहा है और बद्रीनाथ मैं भी पुनर्निर्माण का कार्य गतिमान है। सीएम धामी ने कहा कि उनके सहयोग से ही उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं, इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा एवं खजान दास ने भी वृक्षारोपण किया।
Related posts:
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केदारनाथ, बाबा का जलाभिषेक और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे लोकार्पण
- दिल्ली: सीएम तीरथ सिंह रावत ने की पीएम मोदी से मुलाकात, उत्तराखंड में कोरोना पर हुई चर्चा
- मुख्यमंत्री धामी शासन के 100 दिन पूरे, मेरा एक-एक पल जनता के लिए: धामी
- भारतीय प्रवासियों ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है: मोदी
- मोदी ने धामी को एक ऊर्जावान मुख्यमंत्री बताया
- बड़ी खबर: सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना, आज गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात