रेनबो न्यूज़ इंडिया * 11 सिंतम्बर 2021
गंगोलीहाट। शुक्रवार को गंगोलीहाट विकासखण्ड सभागार में स्वरोजगार हेतु ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विधायक मीना गंगोला ने की। इस दौरान शिविर में गंगोलीहाट के सभी बैंकों व सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सभागार ऋण लेने वाले लोगों से भरा हुआ था।
शिविर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती आर्या ने गंगोलीहाट के बैंको पर आम व गरीब लोगो को बैंको से ऋण नही मिलने की शिकायत की जिस पर विधायक मीना गंगोला ने कहा कि चाहे जानवरो का ऋण हो या व्यापार करने के लिए कोई भी ऋण हो उसको सभी बैंक पूर्ण प्राथमिकता के साथ बैंको के नियमो में सरलीकरण करते हुए प्रत्येक पात्र को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमो के तहत हर हाल में ऋण वितरित करें।
व्यापार संघ के जिलाउपाध्यक्ष हरगोविन्द रावल ने भी शिविर के दौरान आरोप लगाया कि गंगोलीहाट में मौजूद बैंक ऋण देने के लिए सर्वप्रथम सरकारी नौकरी वाला गवाह ऋणधारक से लाने को कहते है और कई बैंक ऋण देने के एवज में गारंटी के तौर पर ऋणधारकों से एफ ड़ी देने को कहते हैं और बैंको के इतने चक्कर लगवाते है कि ऋणधारक फिर ऋण लेने की पहुँच से ही दूर हो जाता है जिससे सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आम आदमी नही उठा पाता है।
Related posts:
- रोवर्स रेंजर्स का तीन दिवसीय कार्यक्रम मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न
- 15 दिन में पैसे दोगुने करने के नाम पर धोखा करने वाले अंतरास्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश
- जनधन खाता है तो फटाफट करें आधार से लिंक, वरना 1.3 लाख का होगा नुकसान- पढ़िए कैसे
- महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में “बैंकिंग तथा वन विभाग में रोजगार की संभावनाएं” विषय पर कार्यशाला का आयोजन
- दिनदहाड़े HDFC बैंक में 01 करोड़ 19 लाख की लूट, कर्मचारियों और ग्राहकों को बनाया बंधक
- तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का समापन, 1326 दिव्यांगजनों का पंजीकरण