Top Banner Top Banner
यहाँ ₹5 के पिज्जा की स्कीम के लालच में युवक को ₹50 हजार का चूना लग गया

यहाँ ₹5 के पिज्जा की स्कीम के लालच में युवक को ₹50 हजार का चूना लग गया

Rainbow News India* 26 सितंबर 2021

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक युवक को ऑनलाइन पिज़्ज़ा मंगाना भारी पड़ गया। मामला रुड़की का है जहां ₹5 पिज़्ज़ा के लालच में युवक को 50 हजार का चूना लग गया। दरअसल युवक को बिना पिज्जा खाए ही 50 हजार का चूना लग गया। अब पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा मोहम्मद पुर गांव निवासी राजकुमार शर्मा ने पिज़्ज़ा ऑर्डर करने के लिए गूगल पर रूम्स पिज़्ज़ा नंबर सर्च किया । जिसके बाद उन्हें एक नंबर मिला जिस पर उन्होंने कॉल की तो पता चला कि कंपनी की तरफ से ₹5 में पिज्जा देने की स्कीम दी गई है। जिसके बाद युवक को बताया गया कि उन्हें ₹5 जमा करने होंगे और उनके घर पिज़्ज़ा होम डिलीवरी कर दी जाएगी। साइबर ठग ने युवक को बताया कि वह मोबाइल पर कंपनी का एक लिंक भेजेंगे, इस लिंक पर क्लिक करने के बाद केवल ₹5 देकर पिज़्ज़ा ऑर्डर हो जाएगा। ₹5 के पिज़्ज़ा के लालच में राजकुमार शर्मा ने मोबाइल पर आए लिंक को ओपन कर दिया और ओपन करते ही उनके खाते से 50 हजार की रकम साफ हो गई, जैसे ही बैंक से पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज मिला उसके होश उड़ गए, दोबारा से युवक ने उस नंबर पर जब फोन किया तो नंबर बंद आया जिसके बाद युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email