राम मंदिर की नींव के निर्माण का काम पूरा

राम मंदिर की नींव के निर्माण का काम पूरा

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 17 सिंतम्बर 2021

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर ‘भूमि पूजन’ के एक साल बाद इसकी नींव के निर्माण का काम पूरा हो गया है।

मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि मंदिर की नींव कंक्रीट की 48वीं परत से भर दी गई है।भगवान राम की जन्भूमि कहे जाने वाले स्थान पर मंदिर के निर्माण का काम संभाल रहे ट्रस्ट ने पहली बार पत्रकारों को निर्माण स्थल देखने के लिए आमंत्रित किया था।

पहले खबरें आईँ थीं कि भूमि की मिट्टी अस्थिर है, इसलिये यहां एक मजबूत नींव के निर्माण की जरूरत है। इसके लिये 1,20,000 वर्ग फुट लंबी तथा चौड़ी और 50 फुट गहरी नींव खोदी गई। फिर उसे सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्रियों से भरा गया।

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि अब इसपर ‘आफ्ट’ बनाया जाएगा और फिर मिर्जापुर से लाए गए करीब 4 लाख क्यूबिक फीट गुलाबी पत्थर से चबूतरा खड़ा किया जाएगा। इस चबूतरे पर मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राजस्थान से मंगवाये गये एक लाख वर्ग फुट उकेरे गये पत्थर लगाये जाने के लिए तैयार हैं और उनका काम इसके बाद शुरू होगा। मंदिर की बाहरी दीवारों के निर्माण के लिए विशेषज्ञों से विचार विमर्श चल रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email