सीबीआई में तीन नये संयुक्त निदेशकों की नियुक्ति

सीबीआई में तीन नये संयुक्त निदेशकों की नियुक्ति

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 17 नवंबर 2021

नयी दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों घनश्याम उपाध्याय, नवल बजाज और विद्या जयंत कुलकर्णी को बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गयी।

आदेश के अनुसार तमिलनाडु कैडर की 1998 बैच की आईपीएस अधिकारी कुलकर्णी को प्रतिनियुक्ति आधार पर पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है।

इसमें कहा गया कि 1999 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी उपाध्याय का कार्यकाल 29 जून, 2026 तक होगा।

आदेश में बताया गया कि 1995 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी बजाज का संयुक्त कार्यकाल पांच साल यानी छह जून, 2026 तक होगा।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email