रेनबो न्यूज़ इंडिया* 17 नवंबर 2021
नयी दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों घनश्याम उपाध्याय, नवल बजाज और विद्या जयंत कुलकर्णी को बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गयी।
आदेश के अनुसार तमिलनाडु कैडर की 1998 बैच की आईपीएस अधिकारी कुलकर्णी को प्रतिनियुक्ति आधार पर पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है।
इसमें कहा गया कि 1999 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी उपाध्याय का कार्यकाल 29 जून, 2026 तक होगा।
आदेश में बताया गया कि 1995 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी बजाज का संयुक्त कार्यकाल पांच साल यानी छह जून, 2026 तक होगा।
Related posts:
- खंडूरी बने नए एसएसपी देहरादून, साथ ही कई पुलिस अधिकारिओं के तबादले
- बड़े पैमाने पर चांदी के नैनो-तारों को संश्लेषित करने की कम लागत वाली प्रक्रिया विकसित की गई
- करोड़ों रूपये की चोरी के मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
- सीमा प्रबंधन में पुलिस की बड़ी भूमिका: अजीत डोभाल
- भाजयुमो नैनीताल मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया
- ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी को मिले डॉ० जे कुमार नये कुलपति, प्रो० डॉ० जसोला ग्राफिक एरा डीम्ड में डीजी नियुक्त