रेनबो न्यूज़ इंडिया * 6 सितम्बर 2021
देवघर। झारखंड स्थित देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने रविवार को छापेमारी की कार्रवाई कर 18 कथित साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 29 मोबाइल फोन एवं 42 सिमकार्ड समेत अपराध में उपयोग की जा रही अन्य सामग्री बरामद की है।
देवघर के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मंगल सिंह जामुदा एवं साइबर पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को मधुपुर थाना क्षेत्र के ग्राम- भेडवानवाडीह एवं भेडवा, पथरौल थाना क्षेत्र के ग्राम- बारा एवं कुसाहा, जसीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम -जसीडीह बाजार और मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम- मोरने में छापामारी कर कुल 18 कथित साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
(२/२) मार्गोंमुंडा, पथरौल , मोहनपुर एवं जसीडीह थाना देवघर क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त छापेमारी कर कुल 18 साइबर अपराधी को 29 Mobile, 08 ATM, 07 Passbook, 05 Checkbook, 01Micro POS Machine एवं 01 laptop के साथ गिरफ्तार किया गया। @DigDumka @JharkhandPolice @DCDeoghar pic.twitter.com/2JLEtGGucb
— Deoghar Police (@DeogharPolice) September 6, 2021
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 29 मोबाइल फोन, 42 सिम कार्ड, आठ एटीएम, सात पासबुक, पांच चेकबुक, एक माइक्रो पीओएस मशीन तथा एक लैपटॉप बरामद किया गया।
उन्होंने बताया है कि पकड़े गये 18 अपराधियों में से एक आरोपी रवि रंजन को गुजरात के जामनगर साइबर सेल में दर्ज मामले की जांच के आधार पर पकड़ा गया है।
Related posts:
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- लालच या व्यापार की आड़ में प्रदेश में बढ़ता साइबर अपराध का ग्राफ
- फर्जी वेबसाइट पर विदेशी नस्ल के कुत्ते बेचने वाला विदेशी साइबर ठग गिरफ़्तार, दून निवासी पीड़ित महिला से छियासठ लाख की धोखाधड़ी
- 15 दिन में पैसे दोगुने करने के नाम पर धोखा करने वाले अंतरास्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- प्रधानों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर देवप्रयाग व जाखणीधार ब्लॉक कार्यालयों पर लगाए ताले