कांग्रेस पार्षद सहित कई लोगों पर केस; बाइक सवार को टक्कर मारी, पीटा, और तंमचा टेकने का भी आरोप

कांग्रेस पार्षद सहित कई लोगों पर केस; बाइक सवार को टक्कर मारी, पीटा, और तंमचा टेकने का भी आरोप

रुद्रपुर। महानगर के भूरारानी वार्ड में एक व्यक्ति को वेरहमी से पीटने के मामले में कांग्रेसी पार्षद मोहन खेड़ा, उनका भाई नवीन खेड़ा और जोगेन्दर खेड़ा फंस गये है। घायल पीड़ित व्यक्ति की पत्नी जौगेन्दर कौर की पुलिस में तरहरीर पर तीन नामजद समेत आधा दर्जन पर केस दर्ज किया है।

महिला ने केश दर्ज करा, आरोप लगाया हैं कि गत दिवस उसका पति महेंद्र अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी एचपी गैस एजेंसी के पास नवीन खेड़ा ने उन्हें कार से टक्कर मारी थी। आरोप है इसके बाद पार्षद मोहन खेड़ा,उसके भाई जोगेन्दर खेड़ा और उनके साथ मौजूद आधा दर्जन अन्य लोगों ने महेंद्र से जमकर मारपीट की।

नवीन खेड़ा ने उसके पति पर अवैध तंमचा टेक दिया जिससे वह वेहौश हो गये। पीड़ित को मृत समझकर आरोपी फरार हो गये। गंभीर अवस्था में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email