रेनबो न्यूज़ इंडिया * 24 जनवरी 2022
मौसम विभाग के द्वारा 27 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया गया है मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश और 2000 मीटर से ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। शहरीय क्षेत्रों में शीत लहर के कारण और तापमान गिरने से जनजीवन घरों में सिमट गया है,राजधानी देहरादून और आसपास के ज्यादातर इलाकों में रविवार के बाद सोमवार को भी रिमझिम बारिश लगातार जारी है।वहीं चारधाम सहित राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है।
देहरादून में तीसरे दिन भी मौसम खराब बना हुआ है। शहर में हल्की बारिश हो रही है और घना कोहरा छाया है। यहां सर्दी का सितम जारी है।
चमोली जनपद की बात करें तो यहां बारिश-बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, बैदनी, ब्रहमताल, लोहाजंग सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। निचले इलाकों में बारिश जारी है। चमोली जनपद में 100 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं। यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मसूरी-धनोल्टी में बर्फबारी की वजह से बर्फीली हवाओं ने लोगों के घरों में कैद कर दिया।मसूरी से लगे तमाम इलाकों राजपुर रोड, पुरकुल गांव, अनारवाला, गढ़ी कैंट, ओल्ड राजपुर क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है। इन बर्फीली हवाओं की वजह से निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों के लोग ठंड से जूझ रहे हैं। साथ ही जलभराव से समस्या हो रही है।
मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार व मंगलवार को भी कुछ हिस्सों में मौसम बिगड़ा रह सकता है। राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल में कुछ स्थानों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना है।
Related posts:
- उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
- देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई भवन समेत कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त, देखिये पूरा दृश्य
- वर्षा अलर्ट: मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी अनुमान
- मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे में बदल सकता हैं मौसम का मिजाज
- चारधाम यात्री रहें सावधान, उत्तराखंड में 20 से 25 तक रोज बरसेंगे बादल , यहाँ सतर्क रहने के निर्देश
- उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतलहर बुधवार तक जारी रहेगी: आईएमडी