रेनबो न्यूज़ इंडिया * 7 जनवरी 2022
नई टिहरी कोषागार में करोड़ों रुपयों का घोटाला करने वाले फरार सभी सात अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
29 दिसम्बर 2021 को अरविन्द चौहान सहायक कोषाधिकारी नई टिहरी के द्वारा कोतवाली नई टिहरी पर नामजद जयप्रकाश शाह (लेखाकार कोषागार नई टिहरी), यशपाल सिंह नेगी (लेखाकार कोषागार नई टिहरी), सुरेन्द्र सिंह पंवार (PRD), मनोज कुमार (खाता धारक) के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था कि नई टिहरी कोषागार में कार्यरत/खाताधारक उपरोक्त अभियुक्तों के द्वारा कुछ वर्षों से कोषागार के ई-कोष पोर्टल पर लॉगिन कर पेंशनर्स के डाटा में छेड़छाड़, कूटरचना कर पेंशनर्स के बैंक खातों के स्थान पर स्वयं अपने तथा अपने परिचितों के खातों में फर्जी तरीके से पेंशन/एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया हैं।
इस पर कोतवाली नई टिहरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। *प्रथम दृष्टया रू0 2,21,23,150/- (दो करोड़ इक्कीस लाख तेईस हजार एक सौ पचास रुपये)* का गबन पाया गया है। विवेचना के दौरान सोम प्रकाश पुत्र पदम लाल , सागर पुत्र राजकुमार , दीपक पुत्र सूरज सैनी के नाम प्रकाश में आये, जिनके द्वारा नामजद अभियुक्त गण के साज कर गबन में सहयोग किया गया ।
चूंकि अपराध अत्यंत गंभीर प्रकृति का होने तथा अत्यधिक संख्या में सरकारी धन का धोखाधडी एवं कूटरचना कर गबन किया गया है। उक्त अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टिहरी के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वे ज्यादातर उन पेंशन फाईलो को छाटते थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है फिर ई-पोर्टल में उनके GRD नम्बर पर उन्हें जीवित दर्शाकर उनके खाता व नाम को कूटरचित कर अपना खाता न0/नाम आदि डालते थे तथा रुपया अपने खाते में ले लेते थे। इसके अलावा अभियुक्तगण के जिन परिचितों (सह अभियुक्त) के खातों में पैसा डालते थे उन्हें कमीशन के रूप में कुछ पैसा देकर बाकि वापस ले लेते थे। इस प्रकार एक षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी करने की नियत से कूटरचना एवं फर्जीवाड़ा कर स्वयं के लिए अनैतिक लाभ अर्जित करते थे।
पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया है। इसके लिए SSP द्वारा टीम को 2500 रुपये नकद इनाम दिये जाने की घोषणा की गयी एवं DIG गढ़वाल रेंज द्वारा भी टीम को 5000 रुपये नकद इनाम दिये जाने की संस्तुति की गयी है।
किसने कितना गबन किया
- जयप्रकाश शाह (लेखाकार कोषागार नई टिहरी) गबन की गयी धनराशि 1,35,46,687 रुपये ।
- यशपाल सिंह नेगी (लेखाकार कोषागार नई टिहरी)-गबन की गई धनराशि 33,03,045 रुपये।
- मनोज कुमार , गबन की गयी धनराशि 41,95,500 रुपये।
- सुरेन्द्र सिंह पंवार, गबन की गयी धनराशि 10,77,918 रुपये शामिल है।
- साथ ही सोमप्रकाश पुत्र पदम लाल, सागर पुत्र राजकुमार, दीपक पुत्र सूरज सैनी भी गबन में शामिल रहे।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना टिहरी कमल मोहन भण्डारी, निरीक्षक श्री देवराज शर्मा, कुलदीप शाह, जितेन्द्र कुमार, नंद किशोर ग्वाडी, यशपाल सिंह, दिनेश बिष्ट, राकेश कुमार, विजयपाल, विकास सैनी, राकेश, उबैद, हिमांशु और मनोज शर्मा शामिल थे।
Related posts:
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- टिहरी झील: बनेगा 800 मीटर लंबा ग्लास ब्रिज, विकास व सौंदर्यीकरण के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
- अवैध नशे की तस्करी गैंग के चार लोग गिरफ़्तार, पुलिसकर्मी अहमद और रईसराजा गैंग के मददगार भी गिरफ़्तार
- लैंसडौन: सेना में भर्ती परीक्षा में शामिल होने आ रहे युवकों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रहस्थ, एक की मौत; 11 घायल
- नौकरी दिलाने के नाम करोड़ों रुपये हड़पने वाले गिरोह का मुखिया गिरफ़्तार, सचिव अपर सचिव बनकर लेते थे इंटरव्यू
- 15 दिन में पैसे दोगुने करने के नाम पर धोखा करने वाले अंतरास्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश