डोईवाला। घर में सो रहे मासूम भाई-बहन को सांप ने डस लिया। परिवारजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से परिवार के लोग सहमे हुए हैं।
डोईवाला देहरादून नगर पालिका की पंचवटी कालोनी में अपराह्न चार बजे साढ़े चार वर्षीय आशी और तीन साल का शिवांश घर में सो रहे थे। इसी बीच जहरीला सांप घर में घुस आया। सांप ने आशी और उसके भाई शिवांश को काट लिया।
पंचवटी कालोनी निवासी अरविंद पांचाल के परिवारजन दोनों को जॉलीग्रांट हिमालयन अस्पताल लेकर गए। वहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।
वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ा
सूचना मिलते ही लच्छीवाला रेंज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है। वन विभाग ने बताया कि जिस सांप का रेस्क्यू किया है वह कोबरा प्रजाति का है। कॉलोनी में लोग डरे-सहमे हैं। क्योंकि बरसात के मौसम में इन दिनों सांप जंगल से निकल कर घरों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इस तरह का खतरा बन जाता है।
घटना के समय अरविंद पांचाल हर्रावाला में काम कर रहे थे। बच्चों को सांप के डसने की सूचना मिलते ही घर पहुंचे।
Related posts:
- सलमान खान ने सांप के काटने के बाद पिता से कहा, ‘‘टाइगर और स्नेक दोनों जिंदा हैं’’
- 90 दिन में 800 सांप किए गए रेस्क्यू, सांप ने डसे ३ लोग, 1 बच्चे की मौत
- छिपे सांप ने टॉयलेट करने गए शख्स के प्राइवेट पार्ट पर गड़ाए दांत, पुलिस ने गिरफ़्तार किया पडोसी को
- शख्स इलाज कराने के लिए हाथ में कोबरा लेकर पहुंचा हॉस्पिटल, डॉक्टर्स भयभीत
- देहरादून में नज़र आया उड़ने वाला सांप ब्राॅन्जबैक ट्री स्नेक
- दुःखद: भाई-बहन झरने के तालाब में नहाते समय डूबे, दोनों की मौत