उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में होना निश्चित हो चुका है। इसी के साथ सरकार ने इन चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं ओबीसी आरक्षण समेत निकायों के परिसीमन आदि की सभी तैयारियां 15 सितंबर से पहले पूरी कर ली जाएंगी। इसी बीच नगर पालिका अल्मोड़ा और नगर पालिका पिथौरागढ़ को नगर निगम बनाने के लिए शासन स्तर से जिलाधिकारी को पत्र भी भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में निकाय चुनाव होने निश्चित कर दिए गए है। वहीं 15 सितंबर तक ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए नियमावली आदि का काम पूरा होगा। इसमें निकायों का परिसीमन के साथ ही वोटर लिस्ट का काम भी पूरा किया जाएगा। साथ ही चुनाव से पहले ही सरकार अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ को नगर निगम बनाने में जुटी हुई है।
बता दें कि प्रदेश में दो नगर निगम बनने के बाद 11 नगर निगम (देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार, श्रीनगर, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा) हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त नगर पालिका की संख्या 41 और नगर पंचायतों की संख्या 50 होगी।