उत्तराखण्ड के एक हजार पांच सौ युवाओं को इस वर्ष दिसंबर के महीने तक विदेशों में रोजगार देने का लक्ष्य है। इसके लिए विज्ञापन जारी करने और सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन की वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए कौशल विभाग ने चार एजेंसियों को सूचीबद्ध किया है, ये एजेंसियां शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन की कार्यशाला आयोजित कर छात्र-छात्राओं को कौशल विकास के लिए जागरूक करेंगी।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के छात्रों को सरकार के इस कार्यक्रम के बारे में जागरूक करते हुए कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित कोर्सेज में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।
श्रीमती रतूड़ी ने युवाओं के प्रशिक्षण हेतु नए बैच शुरू करने को कहा है ताकि पन्द्रह सौ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रक्रियाओं में तेजी आ सके। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को अंग्रेजी भाषा की बाध्यता के कारण ओवरसीज प्लेसमेन्ट प्रोग्राम से वंचित न होना पड़े, इसके लिए आईटीआई में स्पोकन इंग्लिश के र्कोर्स चलाए जाएंगे।