देवप्रयाग, 30 सितंबर 2024: ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल की नमामि गंगे समिति के तत्वावधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा (स्वच्छता ही सेवा) के तहत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया गया।
समिति के सदस्य डॉ. सोनिया और डॉ. अमित कुमार के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, देवप्रयाग में पोस्टर, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। नमामि गंगे समिति ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और छात्रों को स्वच्छता अभियान में योगदान देने के लिए प्रेरित करना था।