मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के लिए बड़ी सौगात देते हुए देहरादून से अल्मोड़ा के बीच हवाई सेवा की शुरुआत की है। गुरुवार को सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से इस हेली सेवा को हरी झंडी दिखाई गई। इस सेवा से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों की आवाजाही में भी सुविधा होगी। हेलीपोर्ट के विस्तार कार्यों का भी उद्घाटन किया गया है।
सीएम धामी ने बताया कि राज्य में 10 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो चुकी है और जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने का कार्य भी चल रहा है। यह नई हवाई कनेक्टिविटी स्वास्थ्य सेवाओं और आपात स्थितियों में भी सहायक होगी।