Top Banner
पिथौरागढ़ में कैलाश दर्शन यात्रा शुरू

पिथौरागढ़ में कैलाश दर्शन यात्रा शुरू

पिथौरागढ़: कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से चलाई जा रही बहुप्रतीक्षित कैलाश दर्शन यात्रा आज से शुरू हो गई है। केएमवीएन के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने नैनी सैनी एयरपोर्ट से यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर तीर्थयात्रियों ने ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

यात्रा से पहले प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने तीर्थयात्रियों को हिमालय को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ दिलाई और अपील की कि वे यात्रा के दौरान बिखरे कूड़े को इकट्ठा कर वापस लेकर आएं। इस प्रकार, यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि पर्यावरणीय संरक्षण का भी संदेश देती है।

कैलाश दर्शन यात्रा हर साल श्रद्धालुओं को कैलाश पर्वत के पवित्र दर्शन कराने के लिए आयोजित की जाती है और इस वर्ष यह यात्रा विशेष रूप से पर्यावरण जागरूकता के साथ जुड़ी हुई है।

Please share the Post to: