चमोली: जंगल में आग बुझाने गए आदमी की जिंदा जलकर मौत

चमोली: जंगल में आग बुझाने गए आदमी की जिंदा जलकर मौत

चमोली (उत्तराखण्ड): गैरसैंण तहसील के अन्तर्गत सौनियाणा पंचायत के गडोली गांव में जंगल में लगी थी। गांव का ही एक बुजुर्ग जंगल में आग लगी देख आग बुझाने को निकल पड़ा। परन्तु चारों ओर लगी आग से घिर गया और आग में झुलस जाने से मृत्यु हो गई।

मंगलवार को सौनियाणा गांव के पीछे के जंगल में अचानक आग लग गई। लगभग 11 बजे गांव में अपने खेत में हल लगा रहे एक बुजुर्ग ने जंगल में लगी आग देखी और अकेले ही आग बुझाने के लिए जंगल चला गया। रघुवीर लाल नाम के बुजुर्ग आग की लपटों में घिर गया जिससे उनकी जलकर मौत हो गई।

65 वर्षीय मृत रघुवीर लाल लोक निर्माण विभाग के सेवा निवृत्त कर्मचारी था। गांव के ही विनोद कुमार नामक व्यक्ति को घाना अक पता चला तो उसने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही अग्नि समक दमकल की टीम भी घटनास्थल पर बुलाई गई और आग पर काबू पाया गया। इलाके ले वन रेंजर प्रदीप गौड़ ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नौ बजे प्रात: जंगल में आग लगाई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email