माँ सरस्वती के मंदिर में औषधीय व फलदार पौधे रोपित कर मनाया हरेला पर्व

माँ सरस्वती के मंदिर में औषधीय व फलदार पौधे रोपित कर मनाया हरेला पर्व

16 जुलाई 2021 * रेनबो न्यूज़ इंडिया

देहरादून। आज हरेला पर्व के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर ब्रह्मपुरी एवं ब्राह्मण वाला देहरादून में औषधीय व फलदार पौधे रोपित किये गए। कार्यक्रम का आयोजन श्री राजकुमार टांक जी, स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान युद्धवीर भंडारी जी, शिक्षक सरस्वती विद्या मंदिर और अन्य पर्यावरण प्रेमियों के मार्गदर्शन में किया गया।

दीपाली फाउंडेशन, सरस्वती विद्या मंदिर और पर्यावरण गतिविधि देहरादून द्वारा आयोजित कार्यकम में पौधारोपण किया गया और उसके पश्चात पौधों की देख-रेख के महत्त्व पर जानकारी दी गयी। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा ली गयी और विधि विधान से नीम, गिलोई, आंवला, अलोवेरा, अश्वगंधा, सदावहार एवं नीबू आदि फलदार और औषधीय पौधे रोपित किये गए।

इस अवसर पर दीपाली फाउंडेशन की अध्यक्षा एवं संस्थापक प्रीती शुक्ला ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए डॉ० भवतोश शर्मा संयोजक पर्यावरण गतिविधि दक्षिण भाग देहरादून महानगर, श्री रमेश सिंह रावत शिक्षक एवं पर्यावरण प्रेमी, फाउंडेशन के संरक्षक डॉ० अमित अग्रवाल जी एवं श्रीमती धनेश्वरी देवी जी, कुमारी दीपाली जी, श्रीमान अंकुर जी, सरस्वती विद्या मंदिर के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का वृक्षारोपण में सहृदय प्रतिभाग करने के लिए आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।