Top Banner
रानीपोखरी का वैकल्पिक पुल बहा, देहरादून, ऋषिकेश के बीच आवाजाही फिर से प्रभावित

रानीपोखरी का वैकल्पिक पुल बहा, देहरादून, ऋषिकेश के बीच आवाजाही फिर से प्रभावित

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 7 सितम्बर 2021

सोमवार रात में हुई भारी बारिश रानीपोखरी पुल के वैकल्पिक मार्ग को अपने साथ बहा ले गई। जिससे एक बार फिर यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गयी है। विगत दिनों रानीपोखरी पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई थी। ताकि लोगों की आवाजाही हो सके, लेकिन रात हुई बारिश से आज फिर जाखन नदी उफान पर है और नदी में आए ज्यादा पानी की वजह से वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से एकबार फिर से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी है और जिसके कारण आवाजाही की समस्या फिर से पैदा हो गयी है। रानीपोखरी में बीती 27 अगस्त को नदी में आई बाढ़ के कारण 57 वर्ष पुराना पुल टूट गया था। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को यहां अति शीघ्र वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करने के लिए निर्देश दिए थे। लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड ऋषिकेश ने डिग्री की न्यूज़ यहां वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया था। इस वैकल्पिक मार्ग का अभी डामरीकरण होना था। आमजन की परेशानी को देखते हुए रविवार की शाम से यहां सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई थी जो आज फिर से ठप हो गई है।जिसके चलते हैं देहरादून-ऋषिकेश के बीच आवाजाही फिर से प्रभावित हो गई है।

Please share the Post to: