खंडूरी बने नए एसएसपी देहरादून, साथ ही कई पुलिस अधिकारिओं के तबादले

खंडूरी बने नए एसएसपी देहरादून, साथ ही कई पुलिस अधिकारिओं के तबादले

आईपीएस डॉ० योगेंद्र का ट्रांसफर, मिली हरिद्वार तैनाती

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 3 सितम्बर 2021

देहरादून। उत्तराखंड शासन द्वारा आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गयी हैं। शासन द्वारा 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के बड़े स्टार पर तबादले किये गए हैं।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० योगेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार भेजा गया है, जबकि उनके स्थान पर देहरादून का कप्तान जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी को बनाया गया है। खंडूरी कमांडेंट 40वीं बीपीएससी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेले थे

पिथौरागढ़ और चंपावत के पुलिस कप्तान भी बदले

शासन स्वरा शनिवार रात को भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों के तबादले की शुचि जारी की गयी। अपर सचिव गृह अतर सिंह ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये। इसके अलावा पुलिस निरीक्षक दूरसंचार पी&एम अमित कुमार सिन्हा को निदेशक सतर्कता बनाया गया है।

करण सिंह नगन्याल बने अग्निशमक उपमहानिरीक्षक

एपी अंशुमान को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक व मुख्यालय, पुष्पक ज्योति को पुलिस महानिरीक्षक कारागार एवं एसडीआरएफ, अजय रौतेला को पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन, महासमादेष्टा होमगार्ड व सिविल डिफेंस, और केवल खुराना को पुलिस उपमहानिरीक्षक अधिसूचना, विमला गुंज्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता एवं पीससी मुख्यालय, रिद्धिम अग्रवाल को अपर सचिव गृह, कृष्ण कुमार वीके को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा, मुख्तार मोहसिन को निदेशक यातायात, नीलेश आनंद भरणे को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र, करण सिंह नगन्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन बनाया गया है।

इंद्रजीत सिंह बने सेनानायक आईआरबी द्वितीय

आईपीएस अरुण मोहन जोशी पुलिस उपनिरीक्षक सतर्कता से हटाए गए, उनके पास एटीसी और पीएसई प्रभार बना रहेगा। सुनील कुमार मीणा को पुलिस मुख्यालय में प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पद पर भेजा गया है। बरिंदर सिंह को सेनानायक आईआरबी द्वितीय बनाया गया है।