Breaking: उत्तराखंड का इनामी वांटेड माऊिस्ट लीडर भास्कर गिरफ़्तार

Breaking: उत्तराखंड का इनामी वांटेड माऊिस्ट लीडर भास्कर गिरफ़्तार

उत्तराखंड पुलिस की माओवाद के ताबूत में आखिरी कील

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 5 सितम्बर २०२१

हल्द्वानी। उत्तराखंड का सबसे वरिष्ठ माऊिस्ट लीडर भास्कर पांडे आज अल्मोड़ा पुलिस और एसटीएफ उत्तराखंड के ज्वाइंट एक्शन में गिरफ्तार किया गया। भास्कर पांडे 20000 का इनामी अपराधी था। 2017 के अल्मोड़ा और नैनीताल के लोक संपत्ति अधिनियम और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत तीन मुकदमे इसके विरुद्ध पंजीकृत थे।

गौरतलब है कि हाल ही में इसको पकड़ने के लिए शासन के लिए 50000 का इनाम बढ़ाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया था। भास्कर पांडे हल्द्वानी में रेलवे स्टेशन के पास एक कोरियर जिसका नाम वह राजेश बता रहा था को पेनड्राइव तथा कुछ लिखित मटेरियल देने जा रहा था।

भास्कर पांडे पर आरोप:

  • भास्कर पांडे इस दौरान किसान आंदोलन में भी काफी सक्रिय था।
  • भास्कर पांडे खीम सिंह बोरा का सबसे खास साथी माना जाता है जिसे यूपी एसटीएफ ने पकड़ा था।
  • इस दौरान भास्कर पांडे द्वारा भारत में कई जगह ट्रेनिंग ली गई मोओवाद से संबंधित
  • उसने अपने कई साथियों के साथ मिलकर यहां अपने क्रियाकलापों को क्रियाकलापों को अंजाम देने की कोशिश की
  • उत्तराखंड का आखरी वांटेड माओवादी
  • 2017 इलेक्शन में धारी तहसील में धारी तहसील की जीप जलाई थी

उत्कृष्ट कार्य हेतु माननीय पुलिस महानिदेशक द्वारा टीम को 20000 का इनाम तथा मेडल की घोषणा की गई है

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email