घास काटते समय पैर फिसलने से खाई में गिरी महिला की दर्दनाक मौत, दो मासूम बेटियों को छोड़ गई

घास काटते समय पैर फिसलने से खाई में गिरी महिला की दर्दनाक मौत, दो मासूम बेटियों को छोड़ गई

Rainbow News India* 1 सितंबर 2021

गंगोली घाट के ग्राम सलिया लाखतोली मैं घास काटने गई एक 30 वर्षीय महिला रीना देवी पत्नी राकेश डसीला का पैर फिसलने से दुखद मृत्यु हो गई। वह अपने पीछे दो मासूम बेटियों अनुष्का (7 वर्ष ) आस्था (5 वर्ष ) को छोड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह रीना डसीला अपने दो मासूम बेटियों के साथ घर से 300 मीटर की दूरी पर गांव के जंगल में घास काटने गई थी तभी 11:00 बजे के आसपास महिला का घास काटने के दौरान पैर फिसलने के कारण 30 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई और उसका सर पत्थर पर टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई तभी मासूम बच्चों ने मां के गिरते ही घर में परिजनों को सूचना दी। परिजनों व गांव वालों के घटनास्थल पहुंचने तक महिला की दुखद मौत हो चुकी थी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और मृतक की दोनों बेटियां जोर जोर से रोते हुए माँ के मृत शरीर को एकटक निहार रही थी उक्त हृदय विदारक घटना को देख कर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई परिजनों ने मृतक के मायके वालों को इसकी सूचना दी जिस पर मृतक के पिता खिरमांडे निवासी दरपान सिंह, कमला देवी, चाचा, ताऊ सहित सभी सलिया गांव पहुंचे।

गणाई तहसीलदार कानूनगो व पटवारी सहित राजस्व की टीम भी मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक मीना गंगोला मृतका के घर पहुंची उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की पूर्ण मदद की जाएगी इसके अतिरिक्त अन्य कई लोग भी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए मृतिका के घर पहुंचे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email