रेनबो न्यूज़ इंडिया* 30 अक्टूबर 2021
उत्तराखंडः उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया है, तीर्थ पुरोहितों के बढ़ते विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 साल पहले गठित चार धाम देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया है। आगामी विधानसभा सत्र में बोर्ड को भंग करने का विधेयक पेश होगा, साथ ही पूर्व से संचालित चार धाम विकास परिषद और बद्री केदार मंदिर समिति को फिर से सरकार पुनर्जीवित करेगी। मुख्यमंत्री धामी ने आज एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए यह जानकारी दी है। बता दें कि श्राइन बोर्ड की तर्ज पर चारधाम देवस्थानम बोर्ड बनाने का फैसला साल 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिया था, जिसे अब धामी सरकार ने पलट दिया है। बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार ने तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बावजूद सरकार ने सदन से विधेयक पारित कर अधिनियम बनाया था।अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी ही पार्टी की सरकार के इस फैसले को पलट दिया है।
Related posts:
- भू-अध्यादेश कानून लागू और देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
- केदारनाथ में पूर्व CM त्रिवेंद्र का घेराव,आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व CM त्रिवेन्द्र को भेजा वापस
- मुख्यमंत्री धामी शासन के 100 दिन पूरे, मेरा एक-एक पल जनता के लिए: धामी
- स्वामी रामदेव और प्रधानमंत्री मोदी ने योग को दिलाई पूरी दुनियां में पहचान – मुख्यमंत्री धामी
- मोदी ने धामी को एक ऊर्जावान मुख्यमंत्री बताया
- श्री गंगोत्री धाम के कपाट प्रातः 7 बजकर 31 मिनट पर खुल गये