रेन्बो न्यूज इंडिया* 16 नवंबर 2021
ऋषिकेश: आवास विकास कालोनी मेंअचानक हड़कंप के स्थिति उस समय बन गई जब यहां सुबह करीब साढ़े छह बजे एक गुलदार आ गया। जिसे देख कर लोगों में दहशत फैल गई और लोग चीखने चिल्लाने लगे। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
मामला आवास विकास कॉलोनी का है। ऋषिकेश रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आवास विकास कालोनी शिवा एनक्लेव गली नंबर तीन में करीब साढ़े छह बजे गुलदार घुस गया। गुलदार जैसे ही गौशाला की तरफ गायों का शिकार करने के लिए बढ़ा। गुलदार को देख गायों में भगदड़ मच गई, तभी गौपालक मौके पर पहुंच गया और लोगों की चीख पुकार से गुलदार खाली प्लॉट में भाग गया। जहां पर उसे एक दूधिया ने देखा तो वह भी चिल्लाने लगा। तब गुलदार पास ही स्थित स्टर्डिया फैक्टरी की ओर भाग निकला। वन विभाग की टीम गुलदार की खोज में जुटी है। यह क्षेत्र पहले से ही गुलदार प्रभावित है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में कुछ महीने पहले एक गुलदार और शावक को पिंजरे में कैद किया गया था। वन विभाग की टीम ने लोगों से सावधानी बरतने और सर्तक रहने को कहा है। साथ ही गुलदार को ट्रेस करने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है।
Related posts:
- पिथौरागढ़ में गुलदार की दहशत से लगा नाइट कर्फ्यू
- हिंडोलाखाल में एक और महिला को बनाया नरभक्षी गुलदार ने निवाला, जंगल से छत-विछत शव मिला
- जंगली आतंक: बाघ ने आंगन से महिला को पकड़कर बनाया निवाला, क्षेत्र में दूसरी घटना, शूटर तैनात,
- राहत: नरभक्षी गुलदार को मार गिराया, हिंडोलाखाल क्षेत्र में दो महिलाओं को बनाया निवाला और एक की थी घायल
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3.61 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी
- देहरादून- लाल तप्पड़ स्थिति लीसा फैक्टरी में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप