आवास विकास कालोनी में घुसा गुलदार, लोगों मे मचा हडकंप,तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

आवास विकास कालोनी में घुसा गुलदार, लोगों मे मचा हडकंप,तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

रेन्बो न्यूज इंडिया* 16 नवंबर 2021

ऋषिकेश: आवास विकास कालोनी मेंअचानक हड़कंप के स्थिति उस समय बन गई जब  यहां सुबह करीब साढ़े छह बजे एक गुलदार आ गया। जिसे देख कर लोगों में दहशत फैल गई और लोग चीखने चिल्लाने लगे। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

मामला आवास विकास कॉलोनी का है। ऋषिकेश रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आवास विकास कालोनी शिवा एनक्लेव गली नंबर तीन में करीब साढ़े छह बजे गुलदार घुस गया। गुलदार जैसे ही गौशाला की तरफ गायों का शिकार करने के लिए बढ़ा। गुलदार को देख गायों में भगदड़ मच गई, तभी गौपालक मौके पर पहुंच गया और लोगों की चीख पुकार से गुलदार खाली प्लॉट में भाग गया। जहां पर उसे एक दूधिया ने देखा तो वह भी चिल्लाने लगा। तब गुलदार पास ही स्थित स्टर्डिया फैक्टरी की ओर भाग निकला। वन विभाग की टीम गुलदार की खोज में जुटी है। यह क्षेत्र पहले से ही गुलदार प्रभावित है।  इससे पहले भी इसी क्षेत्र में कुछ महीने पहले एक गुलदार और शावक को पिंजरे में कैद किया गया था। वन विभाग की टीम ने लोगों से सावधानी बरतने और सर्तक रहने को कहा है। साथ ही गुलदार को ट्रेस करने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email