Top Banner
सिरमौर हिमाचल में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला

सिरमौर हिमाचल में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेला शुरू हो गया। भगवान परशुराम की पालकी रेणुकाजी के पास लाई गई है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ददाहू में पालकी को कंधा देकर शोभायात्रा का नेतृत्व किया।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेले और त्यौहार हमारे सांस्कृतिक भंडार का एक अभिन्न अंग हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे संरक्षित करने के वास्ते ठोस प्रयास किए जाने चाहिए।

ठाकुर ने भगवान परशुराम मंदिर और माता रेणुका जी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। बाद में मुख्यमंत्री ने मेले में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इस मौके पर बिजली मंत्री सुखराम चौधरी, शिमला के सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक राजीव बिंदल, विनय कुमार और रीना कश्यप भी मौजूद थे।

Please share the Post to: