राजकीय महाविद्यालय रायपुर में नये रूप में मनाया गया उत्तराखंड स्थापना महोत्सव
अध्यापिकाओं ने स्वयं उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों की वेशभूषा पहनकर छात्रों को यहां के भौगोलिक, खानपान, आभूषण की जानकारी दी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में उत्तराखंड स्थापना महोत्सव समारोह की संयोजिका डॉक्टर मधु थपलियाल ने बताया की यह गर्व की बात है की प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस साल से राज्य स्थापना दिवस को महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों द्वारा उत्तराखंडी संस्कृति पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता की गई, जिसमें हिमानी तिवारी बीएससी-1 पहले, मीनाक्षी सिंह बीएससी दूसरे तथा वर्तिका तीसरे स्थान पर रहे, और निकिता पंवार को सांत्वना पुरस्कार मिला।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में नये रूप में मनाया गया उत्तराखंड स्थापना महोत्सव
— Rainbow News (@RainbowNewsUK) November 13, 2021
अध्यापिकाओं ने स्वयं उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों की वेशभूषा पहनकर छात्रों को यहां के भौगोलिक, खानपान, आभूषण की जानकारी दी। pic.twitter.com/Ib5lSBS3aO
कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्य सतपाल सिंह साहनी ने कहा की ये अपने आप में ऐतिहासिक है की अध्यापिकाओं ने स्वयं आगे बढ़कर आदर्श स्थापित किया है। जिसके लिये उन्होंने सबको बधाई दी। प्रो साहनी ने बताया की आगामी समय में महाविद्यालय में कौशल विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
डॉ० सुरेश नौटियाल ने उत्तराखंड आंदोलन से जुड़ी डॉक्टर मधु थपलियाल के इस प्रयास को सराहा और सबको बधाई दी।
कार्यक्रम में डॉक्टर पूजा कुकरेती, डॉ० विजेंदर लिंगवाल, डॉ० अनिता चौहान, डॉ० डिम्पल भट्ट, डॉ० सुनीता नौटियाल, डॉ० सरिता, डॉ० पूजारानी, डॉ० लीना, डॉ० सविता, डॉ० श्रुति, डॉ० गुड्डी, डॉ० अविनाश, डॉ० प्रत्युषा अभय सहित महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।
Related posts:
- ठंडो रे ठंडो मेरे पहाडै की हवा ठंडी – गीत से उत्तराखंड स्थापना महोत्सव का आगाज
- कोटद्वार महाविद्यालय में मतदान जागरूकता रैली और अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
- आज़ादी के अमृत महोत्सव का राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर संगोष्ठि के साथ संपन्न
- पी जी कॉलेज कोटद्वार में उत्तराखंड राज्य की स्थापना: दशा एवं दिशा विषय पर व्याख्यान का आयोजन
- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 24 सितंबर को पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव की शुरुआत करेंगे
- यूसर्क द्वारा आयोजित बाल-युवा समागम- 2021 का इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन