महाराष्ट से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है जिसमें की 10 कोविड पॉजिटिव मरीजों की आग में जलकर मौत हो गई है।
महाराष्ट्र के अहमदनगर में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है।
Maharashtra | A total of 10 people died in a fire incident at Ahmednagar District Hospital, said District Collector Rajendra Bhosale pic.twitter.com/zrUnAMKNMj
— ANI (@ANI) November 6, 2021
वहीं, कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं, ये आग अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगी थी। हादसे के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दिए है और लापरवाही करने वालों पर कड़ी करवाई के आदेश भी दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
आग सुबह करीब साढ़े 10 बजे आईसीयू में लगी थी। आईसीयू वार्ड में आग लगने के वक्त 17 मरीज मौजूद थे, जिनमें से दस की मौत हो गई। आग लगने की असली वजह का पता लगाया जा रहा है, माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है, ”अहमदनगर के सरकारी अस्पताल के ICU यूनिट में आग लगने से 10 लोगों की मृत्यु हुई और एक गंभीर रूप से घायल है। हम जांच करेंगे कि अस्पताल का ‘फायर ऑडिट’ किया गया था कि नहीं। जो दोषी होंगे उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी। मृतक के पिरजनों को CM आर्थिक मदद देंगे।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक अस्पताल में आग लगने से हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;
“महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक अस्पताल में आग लगने से हुई लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”
Anguished by the loss of lives due to a fire in a hospital in Ahmednagar, Maharashtra. Condolences to the bereaved families. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2021
Related posts:
- गुजरात: कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 18 लोगों की मौत
- जंगलों की आग बेकाबू, देर रात कॉलेज के चार कमरे सामान सहित ख़ाक
- भारत में कोविड-19 के 10,302 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी
- Accident: यूटिलिटी के अनियंत्रित होकर टक्कर लगने से लड़की की मौत, चालक सहित बकरिओं ने भी तोड़ा दम
- देश में अभी तक ‘ओमीक्रोन’ के 213 मामले आए सामने
- कोरोना वायरस: अमेरिका में ओमीक्रोन स्वरूप से मौत का पहला मामला आया सामने