रेनबो न्यूज़ इंडिया*24 नवंबर 2021
मुंबई | भारतीय नौसेना ने बुधवार को कहा कि ‘प्रोजेक्ट 75’ के तहत वह अपनी चौथी स्टील्थ स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस वेला को बृहस्पतिवार को सेवा में शामिल करेगी। नौसेना ने साथ ही यह भी कहा कि इस पनडुब्बी के सेवा में शामिल होने से उसकी युद्धक क्षमता में बढ़ोतरी होगी।‘प्रोजेक्ट 75’ में स्कॉर्पीन डिजाइन की छह पनडुब्बियों का निर्माण शामिल है। इनमें से तीन पनडुब्बियों – कलवरी, खंडेरी, करंज – को पहले ही सेवा में शामिल किया जा चुका है।नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय नौसेना की चौथी स्टील्थ स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी, आईएनएस वेला, 25 नवंबर 2021 को सेवा में शामिल होने के लिए तैयार है।’’पनडुब्बी का निर्माण मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने मेसर्स नेवल ग्रुप आफ फ्रांस के सहयोग से किया है।आईएनएस वेला का पिछला अवतार 31 अगस्त, 1973 को सेवा में शामिल किया गया था और यह 25 जून, 2010 को सेवा से हटी थी। इसने 37 वर्षों तक राष्ट्र की महत्वपूर्ण सेवा की थी।
Related posts:
- नौसेना प्रमुख: हम भारत के समुद्री क्षेत्र में हर खतरे से निपटने में सक्षम हैं
- समुद्री लड़ाई में भारत और होगा मजबूत, DRDO ने सुपरसोनिक मिसाइल टॉरपीडो का किया सफल परीक्षण
- भारत, रूस ने 28 समझौतों पर हस्ताक्षर किए, आतंकवाद से निपटने में सहयोग बढ़ाने का लिया निर्णय
- महिला सैन्य पुलिस का पहला बैच भारतीय सेना में शामिल
- तमिलनाडु में एक करोड़ रुपये मूल्य का समुद्री जीव बरामद
- प्रधानमंत्री ने वैश्विक खिलौना बाजार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने का आह्वान किया