वायरल गढ़वाली गीत ‘पटवारी’: मेरी अंजलि छू गया युवाओं का दिल, देखिये वीडियो

वायरल गढ़वाली गीत ‘पटवारी’: मेरी अंजलि छू गया युवाओं का दिल, देखिये वीडियो

"मेरी अंजलि मेरी खातिर कुछ मैना बस रै जा कुंवारी - तेरा गौं औलू पटवारी बनी" सोशल मीडिया पर हो रहा वाइरल

वैसे तो गीत-गाने और संगीत – प्यार-प्रेम, प्रकृति, समाज समस्याओं और राजनीति पर बनते रहे हैं। वैसे ही हाल में रिलीज़ पटवारी गाना भी युवाओं के प्यार पर आधारित हैं, लेकिन प्य्रार को अंजाम देने के लिए रोजगार एक बाधा होती हैं।

हाल में रोहित चौहान और राज टाइगर द्वारा रिलीज़ नए गीत ‘पटवारी’ ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। गीत में बताया गया है कि बेरोजगारों की जिंदगी में कैसे समूह ग की भर्ती के विवाद उनकी जिंदगी में मुश्कलें पैदा कर रही हैं। गीत में दो युवाओं को दिखाया गया है वे प्रेमिका को इस वायदे के साथ शादी का इंतजार करने को कह रह हे हैं कि अब ‘समूह ग’ की भर्ती आ गई है, वो पटवारी बनने ही वाला है। लेकिन अंत में एक खबर युवाओं का दिल तोड़ जाती है कि पटवारी भर्ती फिर अटक गई है। इस बीच उनकी प्रेमिका की शादी फौजी के साथ हो जाती है। यूट्यूब पर इस गीत को अब तक पांच लाख चालीस हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email