रेनबो न्यूज़ इंडिया* 26 नवंबर2021
उत्तराखंड| उत्तराखंड का उधमसिंह नगर अपराध का गढ़ बन चुका है । यहां एक ऐसी घटना हुयी है, जिसे देखकर माना जा रहा है कि इस जिले में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। यहाँ एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। अधिकतर फिल्मों में आपने देखा होगा कि लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी पुलिस के सिर पर तमंचा तान लेते हैं,और फिर पुलिसवाले की ही बाईक लूट कर मौके से फरार हो जाते है। कुछ ऐसा ही हुआ काशीपुर में, जहां लूट को अंजाम देने आए दो शातिर बदमाश पहले तो एक ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे,यहां एक बदमाश महिला के भेष में बुर्का पहने कर आया था। ज्वेलरी दिखाने के नाम पर पहले तो दोनों महिला दुकानदार से सौदेबाजी करने लगे, उसके बाद दोनों ने तमंचे निकाल कर दुकान लूटने का प्रयास किया। तभी महिला की सूझबूझ से हल्ला मचाने पर दोनों बदमाश दुकान से बाहर भाग गए। महिला के चिल्लाने की आवाज पर कई लोग बदमाशों के पीछे भागे, लेकिन बदमाशों के सामने बाइक सवार एसआईयू का दारोगा आ गया । बदमाश उसे देखकर डरे नहीं, बल्कि दारोगा के सिर पर और पेट पर दोनों बदमाशों ने तमंचा लगा दिया । इसके बाद उससे बाइक छोड़ने के लिए कहा ,स्थिति को गंभीर देखते हुए दारोगा ने बाइक छोड़ दी और उस पर बैठकर बदमाश फरार हो गए ।इस पूरी वारदात के बाद दारोगा ने नजदीकी थाने में जाकर थाना प्रभारी को पूरा घटनाक्रम बताया, तभी वहां चल रही प्रेस कांफ्रेंस का पूरा ध्यान किसी हत्या की घटना का खुलासा छोड़ एसआईयू दारोगा के साथ हुई घटना पर केंद्रित हो गया, इसके बाद मौके पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे एसपी सिटी ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए मीडिया को प्रकरण बताया।
Related posts:
- पुलिस से घिरता देख बदमाश ने खुद को गोली मारी
- दिनदहाड़े HDFC बैंक में 01 करोड़ 19 लाख की लूट, कर्मचारियों और ग्राहकों को बनाया बंधक
- अपराध: बदमाशों ने वकील की घर के बाहर गोली मारकर की हत्या
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- भारत, रूस ने 28 समझौतों पर हस्ताक्षर किए, आतंकवाद से निपटने में सहयोग बढ़ाने का लिया निर्णय
- अपहरणकर्ता अबरार, मोहम्मद मुमताज चढ़े पुलिस के हत्थे, बच्चा सकुशल बरामद