ग्राफिक एरा का 30वां स्थापना दिवस, ऊंचाई पर पहुंचने को समर्पित भाव से कार्य जरूरी- डॉ० घनशाला

ग्राफिक एरा का 30वां स्थापना दिवस, ऊंचाई पर पहुंचने को समर्पित भाव से कार्य जरूरी- डॉ० घनशाला

देहरादून, 7 सितंबर। ग्राफिक एरा का 30वां स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० कमल घनशाला ने कहा कि ऊंचाई पर पहुंचने और लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्धता और समर्पित भाव से कार्य करना जरूरी है। स्थापना दिवस पर ग्राफिक एरा के साथ 15 से 28 वर्षों से जुड़े 150 अधिकारियों और कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया।

संस्थापक अध्यक्ष डॉ० कमल घनशाला ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी लगातार तीन साल से देश के सौ टॉप विश्वविद्यालयों की सूची में जगह पा रही है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन, एडोबी जैसी दुनिया की प्रमुख कंपनियों में छात्र-छात्राओं के शानदार प्लेसमेंट, शीर्ष विश्वविद्यालयों में सूची में दर्जा बढ़ना, छात्र-छात्राओं के स्टार्टअप की कामयाबी और नई खोजें किसी भी विश्वविद्यालय की उन्नति दर्शाने वाले मापदंड होते हैं। ग्राफिक एरा इन पर केवल खरा ही नहीं उतरा, बल्कि लगातार आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि आज तीन दशकों के शानदार सफर के बाद अब अगले 20 वर्षों के लिए नए और बड़े लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे, इनके लिए और ज्यादा प्रतिबद्धता से कार्य करने की जरूरत है। डॉ० कमल घनशाला ने कहा कि इस कामयाबी में शिक्षकों के साथ ही स्टाफ और लैब्स से जुड़े लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ० कमल घनशाला ने अपना गीत सुनाकर खूब तालियां बटोरी।

कोरोना के कारण दिवंगत शिक्षकों और स्टाफ के साथियों को समारोह में याद किया गया। 15 से लेकर 28 वर्षों से ग्राफिक एरा से जुड़े सर्वश्री गोविंद प्रसाद, पी सी बड़थ्वाल, अनिल चौहान, अरविंद पुजारी, आर के जोशी, प्रवीण कुमार समेत 150 शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को डॉ० कमल घनशाला, ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, चांसलर डॉ० आर सी जोशी, महानिदेशक डॉ० एच एन नागराजा, कुलपति डॉ० संजय जसोला और प्रभारी कुलपति डॉ० आर गौरी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डॉ० घनशाला ने एक विशाल केक भी काटा।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email