Captain Amarinder Singh 27 अक्टूबर को कर सकते हैं, अपनी नई पार्टी 'लोक कांग्रेस' की घोषणा
Punjab। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार २७ अक्टूबर २०२१ को अपना राजनीतिक संगठन लॉन्च करने की घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली हैं कि इस पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस (Lok Congress) रखने की संभावना है।
कैप्टन सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं
कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, मीडिया को आमंत्रित किया, “इस प्रोग्राम का उनके फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।” कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले हफ्ते दिल्ली में डेरा डाले हुए थे और उन्होंने कांग्रेस में अपने समर्थकों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया।
एक हफ्ते पहले, उन्होंने कहा कि उन्होंने जल्द ही अपने राजनीतिक दल के शुभारंभ की घोषणा करने की योजना बनाई है और किसानों के मुद्दे को हल करने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ सीट शेयरिंग की भी उम्मीद है।
हालांकि केंद्र सरकार और किसानों के बीच उनकी मध्यस्थता की बात चल रही है, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने इस तरह के किसी भी प्रयास का हिस्सा होने से इनकार किया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चले लंबे विवाद के मद्देनजर 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री के रूप में चुना।
उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, जिन्होंने कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ बगावत की थी और पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम के साथ उनकी दोस्ती को लेकर उन पर निशाना साधते रहे हैं, उन्होंने कहा कि किसी को भी पार्टी (कांग्रेस) में बने रहने या छोड़ने के लिए अपना राजनीतिक रास्ता तय करने से नहीं रोका जा सकता है।
रंधावा ने कहा, “वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि BJP ने उनसे ऐसा करने को कहा है या उनकी मर्जी से, यह एक बड़ी गलती होगी।” उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम के जाने से कांग्रेस को किसी भी तरह से सेंध नहीं लगेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा, “अगर उनका इतना बोलबाला होता, तो वह सीएम बने रहते।”
Related posts:
- मैं हूं कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष, मुझसे मीडिया के जरिये बात नहीं करें- सोनिया
- CDS बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का हुआ निधन
- इजरायल: प्रधानमंत्री नेतन्याहू की विदाई तय, 120 में से 6 सांसदों वाले नेफ्टाली बेनेट बनेंगे अगले प्रधानमंत्री, पढ़िए खबर
- हेलीकॉप्टर हादसा:ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
- UP में कांग्रेस प्रवक्ता चयन का पेपर, पूछा RSS पर विवादस्पद सवाल
- तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी सरकार, एमएसपी को प्रभावी बनाने के लिए समिति बनेगी: प्रधानमंत्री