पर्यावरण गतिविधि द्वारा स्वदेशी स्वरोजगार मेले में जागरूकता कार्यक्रम एवं औषधीय पौधों का वितरण

पर्यावरण गतिविधि द्वारा स्वदेशी स्वरोजगार मेले में जागरूकता कार्यक्रम एवं औषधीय पौधों का वितरण

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 1 नवंबर 2021

देहरादून: दिनांक 1 नवंबर 2021 को पर्यावरण गतिविधि महानगर देहरादून द्वारा नगर निगम देहरादून परिसर में चल रहे “दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत आयोजित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को प्रोत्साहित करने हेतु स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली मेले” में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में चार धाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य श्री शिव प्रसाद ममगाईं जी ने उपस्थित जनों को भारतीय शास्त्रों में वर्णित मातृ शक्ति की महिमा, मनुष्य के कर्तव्य तथा पर्यावरण रक्षण पर विस्तार से समझाया एवं स्वदेशी को अपनाने को कहा।

कार्यक्रम में पर्यावरण रक्षण में इको ब्रिक्स बनाने के विषय में महानगर दक्षिण संयोजक श्री जगदम्बा नौटियाल ने प्रयोगात्मक रूप से सभी को अवगत कराया।

महानगर उत्तर संयोजक डॉ० भवतोष शर्मा ने जल संरक्षण की आवश्यकता, तरीके, इको ब्रिक्स के उपयोग, वृक्षारोपण आदि पर विस्तार से समझाया तथा सभी से पर्यावरण रक्षण हेतु विभिन्न संबंधित कार्य करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों एवं अतिथियों को गिलोय, बेल, दाल चीनी के पौधों को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट कर रोपित करने का आग्रह किया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर उपायुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त रविन्द्र दयाल जी, विजय भट्ट जी को आयोजक मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। 

श्रीमती मधुबाला डंगवाल एवं श्रीमती तसलीमा जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री कृष्णानंद भट्ट जी, अनीता भट्ट जी सहित विभिन्न स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित 150 से अधिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडल द्वारा नगर निगम देहरादून का तथा विशेष रूप से देहरादून के मेयर श्रीमान सुनील उनियाल गामा जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Please share the Post to: