पहाड़ जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दे,दस दिन तक यह मार्ग रहेगा पूरी तरह बंद,इस वैकल्पिक मार्ग से जाएं…

पहाड़ जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दे,दस दिन तक यह मार्ग रहेगा पूरी तरह बंद,इस वैकल्पिक मार्ग से जाएं…

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 17 नवंबर 2021

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में हल्द्वानी- भीमताल मोटर मार्ग 18 नवंबर से 27 नवंबर तक दस दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी धीराज गबर्याल ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिये हैं। डीएम ने लोक र्निमाण विभाग भवाली के अधिशासी अभियंता को निर्देश जारी करते हुए निर्देशित किया है कि वह 18 नवंबर से 27 नवंबर तक पूरी तरह मार्ग में वाहनों का आवागमन बंद रखें। उन्होंने कहा प्रतिबंधित अवधि में समस्त वाहन ज्योलीकोट व भवाली होते हुये गंतव्य को जायेंगे। उन्होंने प्रतिबंधित अवधि में वैकल्पिक मार्ग में यातायात सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए  हैं। लोनिवि भवाली अधिशासी अभियंता मदद मोहन पुंडीर ने बताया कि रानीबाग में पुराने पुल के समीप 60 मीटर स्पान लेन ए क्लास पुल लोडिंग स्टील गर्डर पुल निर्माण कार्य प्रगति पर है। मार्ग के ऊपरी पहाड़ी का खुदान व कटान किया जाना है। उन्होंने  बताया कि दिन रात दस दिनों तक मार्ग पर कार्य होगा। मार्ग पर रात को भी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email