Top Banner Top Banner
गूगल मैप्स का नया फीचर: बच सकते हैं आप ट्रैफिक चालान से

गूगल मैप्स का नया फीचर: बच सकते हैं आप ट्रैफिक चालान से

अब नहीं कटेगा आपका ट्रैफिक चालान, गूगल मैप्स में आया नया फीचर करेगा आपकी मदद

गैजेट डेस्क: ड्राइविंग करते समय अगर आपके व्हीकल की स्पीड, उस सड़क के लिए तय की गई स्पीड लिमिट से तेज हो जाए तो आपका ट्रैफिक चालान हो सकता है। इसके अलावा ऐसा इससे हादसा होने का खतरा भी बड़ जाता है।

अब गूगल मैप्स में एक नया फीचर शामिल किया गया है जोकि ओवरस्पीड होने पर ड्राइवर को सचेत करने का काम करेगा। गूगल मैप्स के इस नए खास फीचर का नाम स्पीडोमीटर है। आपकी गाड़ी जैसे ही ओवरस्पीड की लिमिट को क्रॉस करेगी। ये फीचर तुरंत आपको आगाह करने लगेगा। ये खास फीचर डिस्प्ले पर रंग बदलकर आपको सूचित करेगा। इससे आप अपनी गाड़ी को सड़क के लिए निर्धारित की गई स्पीड में ही चलाएंगे और फिर हादसा होने का खतरा भी कम हो जाएगा।

गूगल मैप्स का ये खास फीचर वाहन चलाने वालों के लिए काफी फायदेमंद है। इस फीचर को आप गूगल मैप्स की सेटिंग में जाकर नेविगेशन सैटिंग पर टैप कर नीचे की ओर स्क्रोल कर ऑन कर सकते हैं। अकसर कई लोग शौक या मस्ती में कार ड्राइव करते समय तय स्पीड लिमिट को पार कर जाते हैं। ऐसे में उनका चालान कटने का खतरा काफी बढ़ जाता है। अब गूगल मैप्स का ये स्मार्ट फीचर आपको गाड़ी के ओवर स्पीड होते ही आगाह कर देगा। इससे आप भारी भरकम ट्रैफिक चालान से बच सकते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email