जयपुर। राजस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े की सीबीआइ जांच कराने की मांग की जा रही है। जांच सहित कई मांगों को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले 23 दिन से बेरोजगार धरने पर बैठे हैं। ये लोग अब 11 नवंबर को उत्तर प्रदेश जाकर कांग्रेस का विरोध करेंगे।
राजस्थान के बेरोजगार आक्रोशित यहीं और एक हजार बेरोजगार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैलियों में जाकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में जहां-जहां प्रियंका गांधी की रैली होगी। वहां बताया जाएगा कि कांग्रेस ने राजस्थान में चुनावी वादे पूरे नहीं किए। साथ ही उन्होंने कहा कि बताया जाएगा कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के सही अवसर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।
राजस्थान के 1000 बेरोजगार UP में डालेंगे महापड़ाव: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली में करेंगे विरोध, 23 दिनों से कि 21 सूत्री मांगों को लेकर दे रहे है धरना https://t.co/hNXCuGRw1X pic.twitter.com/3puPvNRv2J
— Goverdhan Chaudhary (@Goverdhan__) November 5, 2021
गोवर्धन ही करेंगे बेरोजगारों की नैया पार।@TheUpenYadav @ashokgehlot51 @RajGovOfficial pic.twitter.com/FwjVjTupAk
— Sanjay Yadav (Zee Media) (@sanjayyadavij) November 5, 2021
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष यादव ने कहा कि प्रियंका गांधी अपनी रैलियों में बेरोजगारों को रोजगार देने और सरकारी भर्ती करने सहित कई वादे कर रही है। जो कि पार्टी ने राजस्थान में भी किया था। लेकिन राजस्थान के बेरोजगार वहां जाकर बताएंगे कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन साल पहले राज्य के युवाओं, महिलाओं और किसानों से कई वादे किए थे। परन्तु कांग्रेस की गहलोत सरकार इन वादों को पूरा नहीं कर रही है।
यादव ने कहा कि 21 बेरोजगार पहले चरण में 11 नवंबर को उत्तर प्रदेश जाएंगे। यह युवा वहां जाकर एक हजार युवाओं के रहने, खाने सहित अन्य व्यवस्थाएं करेंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर के शहीद स्मारक पर बैठे बेरोजगारों ने काली दीवाली मनाई है।
Related posts:
- मैं हूं कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष, मुझसे मीडिया के जरिये बात नहीं करें- सोनिया
- UP में कांग्रेस प्रवक्ता चयन का पेपर, पूछा RSS पर विवादस्पद सवाल
- प्रधानमंत्री ने जयपुर के ‘सिपेट’ का उद्घाटन किया, चार चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखी
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- ‘रेल रोको’ आंदोलन का असर रेल यातायात पर
- राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी को तलब किया