रेनबो न्यूज़ इंडिया* 18 नवंबर 2021
देहरादून: देहरादून के राउमावि कामला (कालसी)में तैनात खिलेश लाल को बीएड की फर्जी डिग्री व प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले फर्जी शिक्षक को विभाग ने निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षक खिलेश लाल देहरादून में तैनात था। खिलेश लाल की नियुक्ति वर्ष 2008 में रुद्रप्रयाग जिले के प्राथमिक शिक्षा विभाग में हुई थी। वर्ष 2009-10 में सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नति के बाद उसका तबादला राउमावि कामला (कालसी) में हुआ था।सितंबर 2020 को एसआईटी जांच में सहायक अध्यापक खिलेश लाल का बीएड प्रमाणपत्र फर्जी पाए गया। एसआईटी ने दिसंबर 2020 में शिक्षा विभाग को शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी। इस पर 4 फरवरी 2021 को खंड शिक्षा अधिकारी कालसी ने शिक्षक के खिलाफ कालसी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।शिक्षक के अनुसार उसने वर्ष 2000 में चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से बीएड की डिग्री हासिल की थी।
एसआईटी की संस्तुति व शिक्षा महानिदेशालय के निर्देशानुसार अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी ने खिलेश लाल को 5 अक्टूबर 2021 को अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए। साथ ही एक माह का अतिरिक्त समय भी शिक्षक को दिया गया। लेकिन शिक्षक ने विभाग के सामने अपना कोई पक्ष नहीं रखा।अब अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी महावीर बिष्ट ने आदेश जारी करते हुए सहायक अध्यापक खिलेश लाल के तत्काल सेवा से निलंबित कर दिया है।
Related posts:
- यहां दो फर्जी शिक्षिका निलंबित, एक शिक्षिका तो 10वीं फेल..
- कैरियर काउंसिलिंग प्रकोष्ठ द्वारा CTET एवं UTET प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन
- महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल में दो दिवसीय इंडोर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्र छात्राओं ने ली संविधान की शपथ
- फर्जी वेबसाइट पर विदेशी नस्ल के कुत्ते बेचने वाला विदेशी साइबर ठग गिरफ़्तार, दून निवासी पीड़ित महिला से छियासठ लाख की धोखाधड़ी
- फर्जी मुकदमा दर्ज, मारपीट करने और वसूली के आरोप में चौकी प्रभारी और कांस्टेबल निलंबित