चोटिल साइना ने विश्व चैम्पियनशिप से नाम वापिस लिया

चोटिल साइना ने विश्व चैम्पियनशिप से नाम वापिस लिया

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 1 दिसंबर 2021

नयी दिल्ली: दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में पहली बार चोटों के कारण विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेंगी।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने विश्व चैम्पियनशिप में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है जबकि आठ बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची । वह ग्रोइन में खिंचाव और घुटने की चोट से जूझ रही है ।

विश्व चैम्पियनशिप स्पेन के हुएलवा में 12 से 19 दिसंबर तक खेली जायेगी ।साइना के पति और साथी खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने पीटीआई को बताया ,‘‘ साइना को विश्व चैम्पियनशिप से नाम वापिस लेना पड़ा क्योंकि वह ग्रोइन और घुटने की चोट से जूझ रही है । वह समय पर फिट नहीं हो सकेगी ।’’

अक्टूबर में डेनमार्क में थॉमस और उबेर कप में साइना को चोट के कारण बीच से ही बाहर होना पड़ा । फ्रेंच ओपन में भी वह पहले दौर के दूसरे गेम के बाद नहीं खेल सकी ।

कश्यप ने कहा ,‘‘ उसे उबेर कप में ग्रोइन की चोट लगी थी । डेनमार्क में वह ठीक थी लेकिन चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी । फ्रेंच ओपन खेलते समय चोट बढ गई और दर्द होने लगा । उम्मीद है कि वह 15 से 15 दिसंबर तक वापसी कर सकेगी ।’’

साइना ने 2006 के बाद से हमेशा विश्व चैम्पियनशिप में भाग लिया है । उसने 2015 में रजत पदक जीता था जब वह फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थी । दो साल बाद ग्लास्गो में उसने कांस्य पदक जीता ।

पिछले दो साल से साइना चोटों से जूझ रही है और तोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन भी नहीं खेल सकी । विश्व रैंकिंग में अब वह 23वें स्थान पर है ।

अपने कैरियर में खुद चोटों से जूझते रहे कश्यप चेन्नई और हैदराबाद में सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट के जरिये वापसी करेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email