रेनबो न्यूज़ इंडिया* 10 जनवरी 2022
भारत में सोमवार से कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगाई जाएगी। यह स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों तथा 60 वर्ष के अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को लगेगी। इसके बारे में क्रिसमस पर पीएम मोदी ने ऐलान किया था।इसका मकसद ओमीक्रोन स्वरूप के कारण कोरोना वायरस के प्रसार पर लगाम लगाना है।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अग्रिम मोर्चे का कर्मी माना गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि एहतियाती खुराक के लिए एक करोड़ से अधिक अग्रिम मोर्चा के कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को एसएमएस भेजकर स्मरण कराया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक 1.05 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, 1.9 करोड़ अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 2.75 करोड़ लोगों को कार्यक्रम के अनुसार एहतियाती खुराक दी जाएगी।
Related posts:
- अगले साल तीन जनवरी से 15 साल से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण अभियान आरंभ होगा: मोदी
- टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने पर बोले मोदी : भारत ने इतिहास रचा
- रूस ने चुराया कोविशील्ड का ब्लूप्रिंट फिर बनाई स्पुतनिक वी कोरोना वायरस वैक्सीन: ब्रिटेन
- रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक V को भारत में इस्तेमाल के लिए आपातकालीन मंजूरी
- डिजिटल इंडिया यानी भ्रष्टाचार पर चोट- पीएम मोदी, पढ़िए क्या हैं डिजिटल इंडिया के लाभ
- बच्चों की वैक्सीन सितंबर तक आने की उम्मीद, भारत बायोटेक सहित जायडस कैडिला द्वारा वैक्सीन का ट्रायल जारी