Top Banner Top Banner
भारत में आज से लगेगी कोरोना वैक्‍सीन की प्रिकॉशन डोज

भारत में आज से लगेगी कोरोना वैक्‍सीन की प्रिकॉशन डोज

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 10 जनवरी 2022

भारत में सोमवार  से कोरोना वैक्सीन की प्रि‍कॉशन डोज (Precaution Dose) लगाई जाएगी। यह स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों तथा 60 वर्ष के अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को लगेगी। इसके बारे में क्रिसमस पर पीएम मोदी ने ऐलान किया था।इसका मकसद ओमीक्रोन स्वरूप के कारण कोरोना वायरस के प्रसार पर लगाम लगाना है।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अग्रिम मोर्चे का कर्मी माना गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि एहतियाती खुराक के लिए एक करोड़ से अधिक अग्रिम मोर्चा के कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को एसएमएस भेजकर स्मरण कराया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक 1.05 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, 1.9 करोड़ अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 2.75 करोड़ लोगों को कार्यक्रम के अनुसार एहतियाती खुराक दी जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email